It’s high time to break tough rules, Allow the breeze to enter my room, New year is waiting on my doorsteps, Welcoming me to accept new dares, Challenging the world and scream loud, Keeping the spirits flow in clouds, Finding ways to release some pain, Living the life without depressed stains, Loving my soul, thoughts,…
You came in my life with a cute little smile, The craziness was born, silently, deep inside, You held my hand and became my friend, But your eyes were saying something else. You wrote our story on a blank canvas, Created a fairy tale in this crowded world, Broke the hard shell covering my heart,…
Decoration outside principal’s home.A glimpse of school church.School ChurchI learnt chanting carols here. 🙂School church! 🙂Christmas tree at school church.Another amazing corner of school church.Shhhh… 😀Junior section. Miss those color games… ‘What color you want?’ 😀Our creative instincts was always hungry for this corner. 😀Some intellects. 🙂Roll of Honour. 🙂Outside Principal’s residenceUfff… these school memories. 🙂Alma Mater! 🙂Another creative corner🙂This was suppose to be my 12th class. 🙂A creative board in senior section.We never shouted outside this room. We preferred to keep it within the class. 😛We all wrote our wishes here with candles. 🙂Dear school, I miss every bit you. 🙂
*P.S. In response to the daily prompt word, festive
जब कला, योग्यता व् गुणों का मोल-भाव किया जाता है तब दहेज़ जन्म लेता है| इसके खिलाफ आवाज़ उठाना हम सबका फ़र्ज़ है| पर क्या हम भेंट कि आड़ में इसे अपने घरों में पनपने तो नहीं दे रहे?
यह कविता ससुराल या लड़कों पर प्र्श्न नहीं उठाएगी| ये प्र्श्न उठा रही है आप और मुझ पर| ये एक दबी हुयी आवाज़ है जो कभी-कभी इस देश के कुछ हिस्सों में सुनाई देती है|
वो फर्क करते हैं हमारी तरक्की पर, नाज़ करते हैं बुद्धिमत्ता पर, हमारी कला उन्हें रचनात्मक लगती है, कल्पनाओं का समुन्दर प्रतीत होती है|
हम उन्हें गुणों का भण्डार लगते हैं, शायद गर्व करने का तुछ सामान लगते हैं, कड़ी तपस्या कि अपेक्षा वो हमसे कहाँ करते हैं, किस्मत को उगते सूरज कि सीढ़ी समझते हैं|
सम्पति से वो हमारा मान करते हैं, झुमकी कँगनो से अपनापन नापते हैं, हमारी नज़्मों में सरस्वती ढूंढते हैं, फिर लक्ष्मी से तुलना कर, उसे अपमानित कर देते हैं|
ज्ञान से भरपूर साथी कि कामना करते हैं, पर शिक्षित बहुओं का कहाँ सम्मान करते हैं, सपनों को कुचलना तो फ़र्ज़ है महिलाओं का, आखिर कला को छुड़वाना तो हक़ है ससुराल का|
आप कहते हैं मैं लिखा करूँ,
विचारों को चंद पन्नो पर बिखेरा करूँ,
पर ये जो चीख मुझे रोज़ सुनाई देती है,
भावनाओं को नम सा कर देती है,
दिल को एड़ी से कुचला करती है,
फिर व्यंग का रस घोलकर,
स्याही का दर्द सन्नाटों में बयाँ करती है|