-
सच जलता है!
Transcription: ‘सच जलता है’ वक़्त कि नाराज़गी हँसती है मुझपर, शरारती नज़रों से छल करती है अक्सर, सचाई को नज़रअंदाज़ यूँ ही कर देती है वो, ‘पगली कहकर’, सच का साथ छोड़ देती है वो| लड़ती-झगड़ती हूँ मैं उसकी इस आदत से, हठ भी करती हूँ झूठ की दीवारों से, हार मैं माना करती नहीं,…
-
Announcement: Learn With Me!
Hey friends, First of all my apologies for not publishing any blog post on Vaidus World for such a long time. Well! As you all know, for me Vaidus World is like one digital space helping to express to the best of my abilities. And today, I have an announcement to make. I have launched…
-
Terrorism: An Imaginary World!
Terrorism is the result of an imaginary world… Prayers for London Bridge attack victims!
-
जीवन की विडम्बना
यह जीवन की विडम्बना है, अंत को खोजना जैसे उसकी लालसा है, हर पल अंत को पुकारा करती है, सामने होने पर झुठलाया करती है| जल्दी में रहा वो करती है, दौड़ में अव्वल आती है, तेज़ी रफ़्तार में उसके रहती है, अंत को छूकर भी पछताती है| पीछे जैसे कुछ छूट गया हो, वक़्त…