Silence is dangerous but sometimes that’s all you can consume!
बदमाश धड़कनें
ऐ दिल! कुछ पल हमसे भी रूबरू हुआ करो,
बेचैन घड़ियों में साथ दिया करो,
तेरी बदमाश धड़कनें गुदगुदी किया करती हैं,
मेरे चंचल मन को सपने दिखाया करती हैं|
Inspired from The Daily Post
साथ
खाली हथेली में, ज़हन कि गिरफत में,
तेरा हाथ ढूंढते हैं, बस वो एक साथ ढूंढते हैं ||
Inspired from Today’s Daily Prompt
बेबाक नज़रें
तेरी बेबाक नज़रें जब शर्म में लिपटी मेरी आँखों से गुफ्तगू करती हैं,
तब हमारी कहानी सोच के काँधे पर सवार, चाँदनी कि सैर करने निकलती है| 🙂
Inspired from Today’s Daily Post Prompt
Terrorism: An Imaginary World!
Terrorism is the result of an imaginary world… Prayers for London Bridge attack victims!
निडर पगली
दीवानों कि बस्ती में एक पगली का पहरा था,
खुदा के बंदों पर उसका विश्वास भी तो गहरा था,
बेनक़ाब मुस्कुराती धूप सी खिलती थी वो,
अपनी ही सुध में बेखौफ घूमती थी वो,
कहती थी दुनिया नहीं है मनचले परवानो की,
ये जहाँ तो है खुदा के कुछ अफ़सानो की|