WordCamp Udaipur चलें?

कैसा लगेगा आपको अगर आपकी सबसे पसंदीदा online community पर कोई conference हो और आपको वहाँ जाने का मौका मिले? या फिर कैसा लगेगा आपको जब उसी conference में आप speaker बनकर जायें| आपका तो पता नहीं पर मैं बहुत excited हूँ|

आप सोच रहे होंगे कि आज Vaidu Hinglish में कैसे blog कर रही है| उसके पीछे भी दो खास वजह है|

  1. पहला कारण यह कि हम में से ज़्यादातर लोग इसी भाषा का इस्तेमाल अपनी रोज़मर्रा की ज़िन्दगी में करते हैं तो जैसे मैं बोलती हूँ और सोचती हूँ वैसे ही लिखती हूँ| आसान हो जाता है आप लोगों के दिल तक अपनी बात पहुँचाना|
  2. और दूसरा एहम कारण ये कि मैं WordCamp Udaipur में speaker बनकर जा रही हूँ और वहाँ मैं आपसे इसी भाषा में बात करुँगी… Hinglish!

जैसे की WordCamp Central कि website पर लिखा है,

WordCamp is a conference that focuses on everything WordPress.

अभी तक WordCamps हमारे देश के कई शहरों में हो चुके हैं जैसे कि, पुणे, मुम्बई, नासिक आदि| पर उदयपुर में ये इस साल पहली बार आ रहा है| वो कहते हैं न,

पहली बार एक ही बार आता है और बहुत खूबसूरत होता है| 🙂

मैं पहले कभी उदयपुर नहीं गयी पर पता नहीं क्यों हमेशा से ही ये शहर मेरे travel list में था| शायद इसलिए क्योंकि ये राजस्थान के उन शहरों में से एक है जिस कि पीढ़ियों से चली आ रही सुंदरता झील के पानी में पुराने अक्स कि भाँति दिखाई देती है| ये शहर कला को रंग-बिरंगे राजस्थानी धागों से बुनता है| तो ऐसे कैसे हो सकता था कि WordCamp उदयपुर में दस्तक दे और मैं न जाऊं|

WordCamp Udaipur के बारे में पता चलते ही मैंने newsletter के लिए subscribe कर दिया था| और social media पर भी हर जगह follow कर लिया था| ताकि जब भी speaker application निकले तो मैं उसमें apply कर सकूँ|

पर सच्ची-मुच्ची वाली secret बात बताऊँ?

जब form भरा था तब मैं बहुत nervous थी| मेरा nervous होना obvious है भई| WordCamp is all about WordPress so WordPress experts आने तो स्वाभाविक है और मैं ठहरी एक blogger| मुझे लिखने के अलावा कुछ नहीं आता| और उस पर तुर्रा ये कि ज़्यादातर हिंदी में लिखती हूँ| कौन लेगा ऐसे speaker को जिसने talk का topic ही ‘How to make Hindi content visbile’ दिया हो? देश-विदेश से लोग आएंगे यहाँ| कोई क्यों सुनना चाहेगा हिंदी blogger को? वो भी ऐसी भाषा में जो शायद कई विदेशी दोस्तों को समझ ही नहीं आएगी|

पर फिर मैंने अपने ब्लॉग को देखा और सोचा कि जब ये इतने साल ज़िंदा रह सकता है… लोगो से एक रिश्ता बना सकता है तो फिर इसकी आवाज़ बनने में क्या problem है| मेरी गलती नहीं है by God! WordPress allowed me to write in Hindi. 😛

और फिर एक WordCamp में सुना था,

WordCamp is all about WordPress and bloggers are an important part of it.

मैंने पहले भी WordCamp attend किया हैं और हमेशा इनके organizers को ये ही बोलते सुना है कि WordCamps उतने ही bloggers के हैं जितने कि techies के| ये bloggers कि community है तो bloggers का योगदान महत्वपूर्ण है| बस फिर क्या था भर दिया speaker form| और देखिये मैं आपके सामने हूँ, WordCamp Udaipur 2017 की speaker बनकर| ऐसे ही थोड़ी न प्यार हो गया मुझे WordPress से| Huh! 😛 😀

मेरे talk कि जानकारी आपको नीचे दिए गए मेरे introduction video से मिल जाएगी|

इसके अलावा आप WordCamp Udaipur के newsletter को भी subscribe कर सकते हैं| आपकी सहूलियत के लिए मैंने इस event के social media links नीचे दिए हैं| उन्हें follow करना मत भूलना|

Facebook link of WordCamp Udaipur     Twitter handle of WordCamp Udaipur     YouTube Channel of WordCamp Udaipur

अरे हाँ! एक बात तो बताई ही नहीं| WordCamp Udaipur के थोड़े से tickets बचे हैं अभी| केवल 350 Rs. में ये ticket खरीदिये और WordCamp Udaipur में bloggers और WordPress experts ये मिलिए| यकीन मानिये, मैंने इस community से बहुत कुछ सीखा है इसलिए जानती हूँ इसका महत्व| I promise you will not regret. It’s a very helpful community and an amazing conference. 🙂

तो आप आएंगे न उदयपुर? आना ज़रूर वापू सा और मुझे आपका इंतज़ार रहेगा|


Disclaimer

My name is Vaidehi Singh Sharma but years ago some fellow bloggers started calling me VaiduS and I loved it. I enjoy dancing and writing. While I prefer to dance to feel alive, I use Vaidus World to express the emotions through fiction to stay in touch with the rest of the world.

I would love hear your feedback on my work, suggestions on the topics I should write, or simply interact with you. Feel free to write at bolo@vaidusworld.com or connect with me on either of the below social media channels.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from VaiduS World

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading