हम लड़ते-झगड़ते हैं,
बेसुध दौड़ में भागते हैं,
फिर एक दिन वक़्त कि ठोकर से,
ज़िन्दगी से हार जाते हैं|
अफ़सोस रह जाता है,
कुछ किस्से छोड़ जाता है,
मुस्कुराती यादों में,
अधूरापन घुल जाता है|
शब्द कम पड़ जाते हैं,
विचार नम हो जाते हैं,
नम आँखों से कुछ पल,
आँचल में बिखर जाते हैं|
आवाज़ें बंद हो जाती हैं,
सिसकियों में मिल जाती हैं,
हँसी-ठिठोलियों को एक दिन,
खामोशी दे जाती हैं|
ये जीवन कि एक चाल है,
सुख-दुःख तो एक साथ है,
भ्रम में रखा करती है,
भाग्य को छल से जिताया करती है|
My poems need your attention. Click here to read and share your love/critics. Both are equally important to me. Will be waiting! 🙂
Permalink
बहुत खूब शब्दों का चयन और विचारों का मेल बहुत खूब ढंग
से किया है मेम,
वाकई आप बधाई की पत्र हैं!
यूँही लिखते रहें!
Permalink
शुक्रिया sir… आपके comments व् प्रोत्साहन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद| 🙂
Permalink
आप सच में बेहतर हैं,सुर और विचारों का संगम बेहतर करना जानते हैं मेम!