Hindi transcription: ‘इसी पल लौट जा’
ऐ, जाने के लिए आने वाले,
बस, इसी पल तू लौट जा,
मुझपर रोज़ तरस खाने वाले,
ज़र्रा भर तकलीफ तो दे जा|
साथ देने का वादा करने वाले,
एक बार में सारे वादे तोड़ जा,
हर वक़्त मुझे चोट देने वाले,
एक पल चुनकर मुझे मौत तो दे जा|
ऐ, जाने के लिए आने वाले,
बस, इसी पल तू लौट जा…
सच की कसम खाने वाले,
कुछ कड़वे झूठ तो बोल जा,
दबी सोच कि निंदा करने वाले,
कुछ बेख़ौफ़ बोल भी सुन जा|
ऐ, जाने के लिए आने वाले,
बस, इसी पल तू लौट जा…
बेचैन रातें देने वाले,
एक चाँदनी रात हमसे ले जा,
अकेला छोड़के जाने वाले,
इन यादों को भी अब तू ले जा|
ऐ, जाने के लिए आने वाले,
बस, इसी पल तू लौट जा…
Leave a Reply