शोर और गुफ्तगू सब मिट से जाते हैं,
धुंधली पड़ जाती है ज़िंदा तसवीरें,
ख्यालों कि आँधी जब कुछ करवट लेती है,
कवि कि ज़िन्दगी तब कुछ पन्नो पर बिखरती है |
‘हम’ बने होंगे

Here comes Vaidus with her new Hindi Poem, ‘हम’ बने होंगे’. This is a romantic poem reflecting the ups and downs of a relationship.
बदमाश धड़कनें
ऐ दिल! कुछ पल हमसे भी रूबरू हुआ करो,
बेचैन घड़ियों में साथ दिया करो,
तेरी बदमाश धड़कनें गुदगुदी किया करती हैं,
मेरे चंचल मन को सपने दिखाया करती हैं|
Inspired from The Daily Post
इसी पल लौट जा
Hindi transcription: ‘इसी पल लौट जा’
ऐ, जाने के लिए आने वाले,
बस, इसी पल तू लौट जा,
मुझपर रोज़ तरस खाने वाले,
ज़र्रा भर तकलीफ तो दे जा|
साथ देने का वादा करने वाले,
एक बार में सारे वादे तोड़ जा,
हर वक़्त मुझे चोट देने वाले,
एक पल चुनकर मुझे मौत तो दे जा|
ऐ, जाने के लिए आने वाले,
बस, इसी पल तू लौट जा…
सच की कसम खाने वाले,
कुछ कड़वे झूठ तो बोल जा,
दबी सोच कि निंदा करने वाले,
कुछ बेख़ौफ़ बोल भी सुन जा|
ऐ, जाने के लिए आने वाले,
बस, इसी पल तू लौट जा…
बेचैन रातें देने वाले,
एक चाँदनी रात हमसे ले जा,
अकेला छोड़के जाने वाले,
इन यादों को भी अब तू ले जा|
ऐ, जाने के लिए आने वाले,
बस, इसी पल तू लौट जा…
खुद से मुलाकात
तन्हाई से मुलाकात यूँ ही नहीं हुआ करती,
वक़्त लगता है अपनों को आज़माने में|
आगमन… कुछ सवालों का!

उम्मीदें तुम्हारी खुलकर बयाँ करो, नई ज़िन्दगी के पट को खोला करो, सफर साथ तय करना है हमें, हर कदम साथ चलना है हमें| मन की छवि आँखों में दिखने दो, अपनी तमन्नाओं को ज़रा पँख तो लगने दो, आओ आज दो पल साथ चलकर देख लें, यादों के सफर का आगमन तो कर लें| तेरी…