VaiduS World

पैतृक जिज्ञासा

पैतृक जिज्ञासा poetry

Menka Sinha, a 51-year old young poet recently started sharing her thoughts through poetry on her blog, Meri Kahaani Meri Jubani. I am glad to feature one of the poems from her poetry bucket on Vaidus World. Welcome to the gang, Creative Buddy! 🙂

Show your love and support to her poems and creative instincts by following her blog. And for now, just enjoy her poem. 🙂

पैतृक जिज्ञासा (Poetry By Menka Sinha)

बाबा के वंश बढ़ाने की, जिज्ञासा लेकर आये हो।
पिता के सारे बोझ उठाने, कुली बनकर आये हो॥
माँ के कोख की लाज बने, और पैतृक दीपक बन आये थे।
बाबा के वंश बढ़ाने की बस, खुशियाँ लेकर आये थे॥
वंश के उस खालीपन में, चहल-पहल बन आये थे।
काली-अँधेरी रात में तुम, रौशन बनकर आये थे॥
मौसम के हर मार से बस, हमें बचाने आये हो।
बाबा के मान बढ़ाने की हर कसमे लेकर आये हो॥

बाबा के वंश बढ़ाने की, जिज्ञासा लेकर आये हो।
हर पर्व के उल्लास में तुम उत्सुक होकर आये हो॥
बच्चो के हर ख्वाइश में तुम, पूरक बनकर आये हो।
रिश्तो के हर दर्द में तुम, दवा बनकर आये हो॥
जीवन के उस फीकेपन में रंग दिलाने आये हो।
जीवन के उस तन्हे पल में रमन-चमन बन आये हो॥
जीवन के हर दौड़ में, दौड़ाने की कसमें लेकर आये हो।
बाबा के मान बढ़ाने की हर कसमे लेकर आये हो॥

बाबा के वंश बढ़ाने की, जिज्ञासा लेकर आये हो।
ये दिन हमारे जीवन में सूरज बनकर आये बस॥
ये पल हमारे जीवन में खुशियाँ लेकर आये बस।
आप हमारे जीवन में बस, खुशबु बनकर बसे रहो॥
ये राह हमारे जीवन को, मंजिल तक लेकर जाए बस।
ये साँस हमारे बच्चो को राहत की साँस दिलाये बस॥
ये रात हमारे जीवन में चंदा बनकर आये बस।
बाबा के मान बढ़ाने की हर कसमे लेकर आये हो॥

2 responses to “पैतृक जिज्ञासा”

  1. Fortunately Human Avatar
    Fortunately Human

    Beautiful…

    1. Thanks, on behalf of my creative buddy! 🙂

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d