VaiduS World

जीवन की विडम्बना

जीवन

यह जीवन की विडम्बना है,
अंत को खोजना जैसे उसकी लालसा है,
हर पल अंत को पुकारा करती है,
सामने होने पर झुठलाया करती है|
जल्दी में रहा वो करती है,
दौड़ में अव्वल आती है,
तेज़ी रफ़्तार में उसके रहती है,
अंत को छूकर भी पछताती है|
पीछे जैसे कुछ छूट गया हो,
वक़्त से दिल हार गया हो,
अपनों को ढूँढा करती है,
हर पल कुछ अपने, पगली खो देती है|
यह जीवन की ही तो विडम्बना है,
कि पहला कदम ही अंत को खोजता है|


यदि आप भी कलाकार है और अपनी कला को Vaidus World के माध्यम से दुनिया के सामने लाना चाहते हैं तो मुझे एक पते पर लिखें: bolo@vaidusworld.com|आप मुझे Facebook page द्वारा भी संपर्क कर सकते हैं| मुझे आपका Creative Buddy  बनने में ख़ुशी होगी| मेरे Creative Buddies के लेख व कला आप इस लिंक द्वारा देख सकते हैं |

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: